एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के शिकंजे में आये White Collar Criminal’s
भूमि धोखाधड़ी के मामले में सीनियर आर्किटेक्ट सहित 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर भदोही उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित कपडा व्यापारी की राजपुर स्थित भूमि किसी अन्य को कर दी थी विक्रय
मामलें में आरोपी गिरीश कोठियाल, दिनेश अग्रवाल और राजीव कुमार अरेस्ट भेजा जेल।।
आरोपियों को धोरण खास में एक भूमि की जानकारी मिली थी, जो भदोही उ0प्र0 निवासी अरशद कय्यूम के नाम पर थी तथा जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी। उसको बेचकर मोटी कमाई करने के मंशा से अभियुक्तों द्वारा उस प्रॉपर्टी का असली वारिस अरशद कय्यूम के नाम के अन्य व्यक्ति की तलाश की। अभियुक्त दिनेश अग्रवाल के पास एक इमाम नाम का व्यक्ति रहता था जो अपने को सिकरोड़ा भगवानपुर का निवासी बताता था। इमाम ने बताया कि अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति भगवानपुर में रहता है, जिससे वह उनकी बात करवा सकता है। उसके बाद सभी अभियुक्त दिनेश अग्रवाल के घर पर मिले और पूरी योजना से फर्जी अरशद कय्यूम को अवगत कराया। उसके पश्चात सभी अभियुक्तों ने फर्जी अरशद कय्यूम की मुलाकात द्रोण होटल में वादी राकेश बत्ता से कराई तथा वादी को यकीन दिलाया की यही असली अरशद कय्यूम है, फिर अभियुक्तो द्वारा उस प्रॉपर्टी की डील वादी से करते हुए उसके एवज में वादी से 80 लाख रुपये नगद व बैंक खातों में एवं दो करोड के दो चैक लिये गये थे, शेष पैसा रजिस्ट्री के दिन देने की बात तय हुई थी।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
उत्तराखंड STF की नशा तस्करों पर कार्यवाही जारी अब 90 लाख की स्मैक बरामद
नैनीताल पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा