December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

फर्जी रजिस्ट्री करने के लिए धर्मपरिवर्तन करने वाला प्रमोद उर्फ अरशद अरेस्ट

फर्जी रजिस्ट्री करने के लिए कर लिया धर्म परिवर्तन।।

आरोपी बुजुर्ग प्रमोद गुज्जर से बना अरशद कय्यूम।।

आरोपियों द्वारा प्रमोद गुज्जर के पैन कार्ड में हरिद्वार में किया गया था बदलाव।।

जमीन का फर्जी मालिक बनकर सौदा करने वाला मुख्य आरोपी सहारनपुर से अरेस्ट।।

संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम आये सामने तलाश में जुटी पुलिस।।

धोरण खास में स्थित 5 करोड़ कीमत की भूमि को बेचने के लिए किया गया था पूरा फर्जीवाड़ा।।

इतना ही नही भूमि के फर्जी दस्तावेज दिखा इकरारनामा कर 55 लाख खाते में 25 लाख नकद ले चुके थे आरोपी।।

जिसके बाद शिकायतकर्ता राकेश बत्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा।।

गिरीश कोटियाल,MDDA में रजिस्टर्ड सीनियर आर्किटेक्ट दिनेश अग्रवाल,राजीव कुमार भी थे शामिल।।

आरोपी प्रमोद उर्फ अरशद कय्यूम से पूछताछ में अन्य लोगों के नाम आए सामने।।

गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना।।

राजपुर थानें में दर्ज हुआ था फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा होने पर मुकदमा।।