
SSP के निर्देशों पर मॉक ड्रिल कर परखी गई दून पुलिस की तत्परता।।
मॉक ड्रिल के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के लिए नाकेबंदी सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन का अभ्यास।।
आकस्मिक घटना के दौरान सभी थाना प्रभारियों को बुलेट प्रूफ जैकेट,ड्रैगन लाइट शार्ट और लांग रेंज असलहा रखने के निर्देश।।

SP सिटी प्रमोद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सिधोवाला पर बुला ब्रीफ कर दिए गए निर्देश।।
देर रात सभी थाना प्रभारियों को बुला चेक किया रिस्पॉस टाइम।।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तैयारी के लिए SSP के निर्देश।।
चेकपोस्ट कर थाना और चौकी प्रभारियों को चौकस रहने के निर्देश।।
More Stories
मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक के इस्तेमाल को अनिवार्य
मित्रता सेवा सुरक्षा नारे के साथ उत्तराखंड पुलिस के जवान ने निभाया मानवता का फर्ज
देहरादून में भी गर्मियां आते ही सुलगाने लगे जंगल,ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा,