
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेडों के कटान को लेकर दूनवासियों का आक्रोश।।
हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे दूनवासी बिगड़ते पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की अपील।।
दिलाराम चौक से सीएम आवास मार्ग के चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान को लेकर विरोध प्रदर्शन।।

राज्य सरकार से बिना पेडों के कटान कर सड़क चौड़ीकरण करने की मांग।।
पिछले कुछ सालों में तेजी से बदलते मौसम और बढ़ते गर्म तापमान से परेशान दूनवासी।।

कहा अब और नही झेल सकते विकास के नाम पर विनास।।
हरे भरा दून कंक्रीट के जंगलों में हो रहा तब्दील।।
वही सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी सामने आया बयान कहा बिना पेडों के कटान के किया जाएगा चौड़ीकरण का काम।।
More Stories
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार
सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले 6 अरेस्ट
हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता,वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ 16 गाड़ी बरामद 3 अरेस्ट