December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रहे पेडों के कटान को लेकर सड़कों पर उतरे दूनवासी

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेडों के कटान को लेकर दूनवासियों का आक्रोश।।

हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे दूनवासी बिगड़ते पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की अपील।।

दिलाराम चौक से सीएम आवास मार्ग के चौड़ीकरण में पेड़ों के कटान को लेकर विरोध प्रदर्शन।।

राज्य सरकार से बिना पेडों के कटान कर सड़क चौड़ीकरण करने की मांग।।

पिछले कुछ सालों में तेजी से बदलते मौसम और बढ़ते गर्म तापमान से परेशान दूनवासी।।

कहा अब और नही झेल सकते विकास के नाम पर विनास।।

हरे भरा दून कंक्रीट के जंगलों में हो रहा तब्दील।।

वही सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी सामने आया बयान कहा बिना पेडों के कटान के किया जाएगा चौड़ीकरण का काम।।