April 20, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

कलयुगी माँ ने प्रेमी संग मिलकर अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

कलयुगी माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को ही उतारा मौत के घाट।।

आरोपी माँ ने बेटी का दबाया मुंह तो प्रेमी ने चुन्नी से दबाया गला।।

माँ के अवैध संबंधों के बारे में बेटी को थी जानकारी।।

पिता को सारी बात बताने वाली थी बेटी उससे पहले ही उतारा मौत के घाट।।

आत्महत्या दिखाने के लिए उसी चुन्नी से युवती के शव को लटका दिया पंखे से।।

पड़ोसियों को बताया कि बेटी ने कर ली आत्महत्या।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए।।

पुलिस के मुताबिक सुबह 5 बजे दोंनो ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम।।

जानकारी के मुताबिक माँ के नितिन गुस्साई के साथ थे अवैध सम्बन्धों के बारे में पिता को बताने वाली थी युवती।।

पुलिस ने माँ और प्रेमी नितिन से की पूछताछ में किया जुर्म कबूल।।

मृतक युवती ममता के पिता की शिकायत पर कोतवाली पटेलनगर में दर्ज मुकदमा।।

तो वही पटेलनगर कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।।