दून पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
SSP देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर राजपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
देहरादून के राजपुर इलाके में चल रहा था फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर।।
राजपुर पुलिस ने की छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर चला रहे 3 आरोपियों को किया अरेस्ट।।
मौके से पुलिस ने 36 लैपटॉप मय माउस, चार्जर, 31 हेडफोन, 05 मोबाइल और 02 मॉडेम किये बरामद।।
आरोपियों द्वारा कॉल सेंटर के माध्यम से स्वयं को बड़ी विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनी का बताते थे प्रतिनिधि।।
कंप्यूटर सिस्टम में स्वयं के द्वारा भेजे गए बग/वायरस को ठीक करने के बहाने व एंटी वायरस तकनीकी सपोर्ट के नाम से करते थे ठगी।।
खास तौर से विदेशों में लोगो से की जाती थी करोड़ो की ऑनलाईन ठगी।।
संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों को एंटी वायरस तकनीकी सपोर्ट के नाम पर कॉल सेन्टर के माध्यम से किया जा रहा था फर्जीवाड़ा।।
फर्जी कॉल सेंटर संचालकों में करुणेश उर्फ करन नाम का आरोपी फरार।।
फरार आरोपी करुणेश की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस।।
राजपुर थाना क्षेत्र के दून विहार गली नम्बर 3 से संचालित हो रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़