March 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

देहरादून के इस गांव में तेंदुए की दस्तक से दहशत में ग्रामीण,वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गस्त

देहरादून में फिर तेंदुए की दस्तक से दहशत में लोग।।

इलाके में पिछले तीन दिनों से रोज देखा जा रहा तेंदुआ।।

रात के अंधेरे में एक घर से पालतू जानवर को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम।।

जामुंवाला गांव के आसपास जंगल में की वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग।।

ग्रामीणों से रात के अँधेरे में सावधानी बरतने की अपील।।

स्थानीय लोगों से छोटे बच्चों को अंधेरे में अकेले न निकलने देने की अपील।।

उप वन निरीक्षक के मुताबिक इलाके में बढ़ाई जाएगी गस्त और कॉम्बिंग।।

जरूत पड़ी तो तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया जाएगा पिंजरा।।