दो साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का UDN पुलिस ने किया खुलासा।।
सिर्फ 800 रुपए के लेनदेन के चलते कर दी गई थी हत्या।।
कुंडा थाना पुलिस ने हत्यारोपी को किया अरेस्ट हत्या में शामिल फावड़ा बरामद।।
जगदीश उर्फ साधु का धान के खेत में पड़ा मिला था शव।।
खेत मालिक रमेश उर्फ पप्पू ने ही मृतक के परिजनों को दी थी सूचना।।
लंबे समय तक चली जाँच में पुलिस को नही मिले थे कोई साक्ष्य।।
साक्ष्य के अभाव में कातिल तक नही पहुंच सकी पुलिस।।
पॉलीग्राफ टेस्ट की जांच में आरोपी ने अपना अपराध किया स्वीकार।।
खेत स्वामी रमेश ने बताया कि मृतक अपनी मजदूरी के 80 रुपये मांगने आया था।।
मेरे मना करने पर मृतक जगदीश करने लगा गली गलौज।।
आरोपी रमेश ने खेत में काम कर रहे फावड़े से सर पर किया हमला।।
सर पर चोट लगने की वजह से जगदीश की हो गई थी मौत।।
खुद हत्या के आरोप से बचने के लिए मृतक के खेत मे पड़े होने की परिवार को दी थी सूचना।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले से उठाया पर्दा।।
27 जुलाई 2022 की थी घटना खुलासा करने वाली पुलिस टीम को SSP ने किया सम्मानित।।
More Stories
ग्रीन हर्बल कंपनी में दून पुलिस की रेड,कोमर्सियल मात्रा में नार्को ड्रग्स बरामद 3 अरेस्ट
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली