December 23, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

एक बार फिर गंगा नदी में बहते 2 कांवड़ियों के लिए देवदूत साबित हुई SDRF

हरिद्वार कावड़ मेला ड्यूटी में SDRF टीम द्वारा अलग-अलग घाटों में 02 कांवड़िये को डूबने से बचाया।।

हर साल की तरह इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में SDRF टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर किया तैनात।।

हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव की चपेट में।।

कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक आशिक अली, शिवम ने बचाई जान।।

SDRF के जवानों ने गंगा के तेज बहाव से कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला।।

वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में नदी के बहाव में बहते व्यक्ति की भी बचाई जान।।

घाट में मौजूद SDRF टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू किए गए कावडियों में हरियाणा निवासी पवन और गिरीश की बचाई गई जान।।