December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

देखिए ढोल नगाड़ों के साथ क्यों हरियाणा पहुँची दून पुलिस

अमरीक गैंग के सदस्यों पर दून एसएसपी की कड़ी कार्यवाही।।

धोखाधड़ी के मुकदमें में फरार चल रहे अमरीक गैंग के 2 सदस्यों की संपत्ति की होगी कुर्की।।

कुर्की के नोटिस चस्पा करने ढोल नगाड़े के साथ हरियाणा पहुंची दून पुलिस।।

आरोपी के बेटे सहित 4 आरोपियों को दून पुलिस पूर्व में कर चुकी अरेस्ट।।

एक अन्य सदस्य को दून लाने के लिए पुलिस वारंट बी को भी करवा चुकी तामील।।

भूमि बेचने के एवज में करोड़ों रुपए की कर चुके हैं धोखाधड़ी।।

राजपुर थानें में दर्ज है अमरीक और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा।।

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के नोटिस को घर पर किया चस्पा।।

इसके साथ ही फरार आरोपियों के मोहल्ले चौक चौराहों पर भी नोटिस किए गए चस्पा।।