December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

जिला बदर हुए अधिवक्ता विकेश नेगी के समर्थन में उतरा RTI क्लब, DM को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता विकेश नेगी के समर्थन में उतरा RTI क्लब।।

RTI क्लब के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।।

विकेश नेगी के खिलाफ की गई जिला बदर की कार्यवाही को वापस लेने की मांग।।

RTI क्लब के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता विकेश नेगी से की बातचीत।।

विकेश नेगी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा RTI से किए गए खुलासों के चलते की गई कार्यवाही।।

नगर निगम और सैन्य धाम को लेकर RTI लगाने के बाद ही विकेश नेगी पर हुई कार्यवाही।।

जबकि सैन्य धाम और नगर निगम मेयर पार्षदों के घोटालों पर शासन ने कोई जाँच और एक्शन नही लिया है।।

विकेश नेगी ने कहा की उनपर लगे सभी आरोप न्यायालय में साबित हुए झूठे..

RTI क्लब ने विकेश नेगी के जिला बदर करने के आदेशों पर पुनः विचार करने की मांग।।