December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

क्लेमेंटाउन में मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो अरेस्ट, पुरानी रंजिश के चलते किया था हमला

क्लेमेंटाउन में युवक के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट।।

आरोपियों द्वारा पूर्व में हुए विवाद के चलते दिया था घटना को अजांम।।

आरोपी चैतन्य का है आपराधिक इतिहास,पूर्व में चोरी,बलवा, मारपीट के दर्ज है कई मुकदमे।।

घटना में शामिल अन्य आरोपियों को किया चिन्हित,गिरफ्तारी के लिये सम्भावित ठिकानों पर दी जा रही दबिशे।।

आरोपी चैतन्य शर्मा और दीपक प्रकाश यरफ विशाल को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

थाना क्लेमनटाउन और SOG की टीम ने दोनों को किया अरेस्ट।।