UCC के नियम बनाने वाली कमेटी ने उत्तराखंड सरकार को सौंपा ड्राफ्ट।।
Ucc की सुविधा घर बैठे उठाने के लिए बनाया गया मोबाइल एप्प…सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा जल्द प्रदेश की जनता को मिलना शुरू हो जाएगा UCC का लाभ।।
मंत्रीमंडल के साथ चर्चा के बाद जल्द किया जाएगा लागू।।
UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा उत्तराखंड प्रदेश।।
किसी के भी खिलाफ नही बनाया गया UCC ड्राफ्ट।।
सभी के हितों और लिए सुविधा अधिकारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया UCC..सीएम धामी
अब न्याय की देवी खुली आँखों से करेगी न्याय।।
UCC कमेटी के ड्राफ्ट में न्याय की देवी के आंखों पर बंधी काली पट्टी को हटाया।।
UCC कमेटी के रिटायर्ड IAS शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक खुली आँखों से ही मिल सकता है महिलाओं को बराबरी का हक।।
इसीलिए बदलते जमाने के साथ साथ किया गया बदलाव।।
न्याय की देवी अब आंखों पर पट्टी बांध कर नही खुली आँखों से करेगी न्याय।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले