March 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पत्थरबाजों के पर कतरने की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, कप्तान के निर्देशों पर यूपी के कई जिलों में पुलिस ने डाला डेरा

पत्थरबाजों के पर कतरने की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस।।

कप्तान के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर हरिद्वार पुलिस की कसरत शुरु।।

भीड़ का हिस्सा बन पत्थर बरसाने वालों पर चलेगा कानून का चाबुक।।

गठित पुलिस टीमों ने पत्थरबाजों की धरपकड़ के लिए उ0प्र0 के कई जिलों में डाला डेरा।।

पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त सरकारी संपत्ती की एक-एक पाई की जाएगी वसूल।।

पुलिस ने घटनाक्रम से जुड़े वीडियो किए एकत्र,चिन्हीकरण का टास्क शुरु।।

उकसाने वाले और उकसावे में आने वाले सभी हैं पुलिस की रडार पर।।

माहौल बिगाड़ने की ये कोशिश माफी काबिल नही है,हर दोषी सजा के लिए रहें तैयार – SSP