April 17, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हनुमान जयन्ती पर बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा,जय श्रीराम और वीर बजरंगी के जयकारों से गुंजा देहरादून

हनुमानजयंती पर जहां देश भर के तमाम छोटे बड़े शहरों में शोभायात्रा निकाली गई तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बजरंग दल ने हजारों की संख्या में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली।शोभायात्रा में बजरंगबली के भजनों और जयकारों के साथ युवा हाँथ में तलवारे लिए थिरकते हुए नजर आए।

साथ ही शहर भर में जय हनुमान वीर,बजरंगी जैसे जयकारे गूंजते रहे।वही शोभायात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर शहर की मुल्ला बिल्डिंग के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा ताकि किसी भी तरह से तनावपूर्ण स्थिति न बन सके।इसके साथ ही जिस रुट से बजरंग दल के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई उस पूरे रुट पर पुलिस ने पहले से ही चिकन,मटन और मुस्लिम होटल ढाबों को बंद करवा दिया था।वही बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा कि अब कोई बेटी बहन लव जिहाद का शिकार नही होगी और न ही कोई गौवंश हम कटने देंगे इसी प्रण के साथ आज सभी संतानियो ने हनुमान जयन्ती पर शोभायात्रा निकाली है