April 28, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

धामी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मोहर,पहाड़ से पलायन रोकने के लिए भी अहम निर्णय

देहरादून

धामी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मोहर।।

धामी कैबिनेट में लगी कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर।।

किसानों की आय बढ़ाने एवं नकदी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल का महत्वपूर्ण निर्णय।।

कीवी,ड्रैगन फ्रूट,सेब,जैसी फसलों के उत्पादन बढ़ाने और भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए निर्णय।।

किसानों को 70 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का धामी कैबिनेट ने लिया निर्णय।।

पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये निर्णय।।

उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को भी मिली मंजरी ।।

संस्कृत शिक्षा विभाग के तहत प्रत्येक जनपद में एक संस्कृत ग्राम घोषित किए जाने को मंजूरी।।

वित्त विभाग के तहत लेखा संवर्ग के अलग – अलग विभाग के कर्मचारी लेखा विभाग के अंतर्गत ही आएंगे।।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत युसर और यूकैस्ट का एकीकरण को मंजूरी।।

आवास विकास परिषद में 19 पदों को बढ़ाकर 30 पद किए जाने को मंजूरी।।

शिखर फॉल से लेकर मोथरोवाला तक रिस्पना नदी के जोन जो बढा वाले इलाके को किया जाएगा चिन्हित।।

समान नागरिक संहिता के अंतर्गत अब सब रजिस्टार विवाह एवं तलाक भी कर सकेंगे।।

कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मिलेगी अब नोटबुक।

पुस्तक देने के साथ ही अब छात्रों को नोटबुक भी देगी धामी सरकार।।

औद्योगिक विभाग के तहत निवेश नीति को जून तक बढ़ाया गया।।

आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त की वित्तीय पावर को बढ़ाया।।

20 लाख से 1 करोड़ की वित्तीय खर्च डीएम के हाथ में होगी तो वही मंडल आयुक्त की वित्तीय पावर एक करोड़ से 5 करोड़ की गई।।