
SSP अजय सिंह ने किया बॉर्डर इलाकों का निरीक्षण।।
विकासनगर,सहसपुर,कुल्हाल,धर्मावाला, क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश।।
सभी थाना चौकियों से 7 दिनों में प्रचार प्रसार वाले बोर्ड हटाने के निर्देश।।
थाना चौकियों में कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर की प्रभारियों को उचित व्यवस्था2 बनाने के निर्देश।।
साथ ही पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं की भी ली जानकारी,समाधान का आश्वासन।।
पुलिस कर्मियों के साथ मेस में कप्तान ने किया बैठ कर भोजन।।
बॉर्डर एरिया की सुरक्षा को किया जाएगा दुरुस्त, बिछाया जाएगा CCTV का जाल।।
थाना चौकी प्रभारियों को बोर्ड पर हिस्ट्रीशीट खोले गए अपराधियों की फ़ोटो लगाने के भी निर्देश।।
More Stories
देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा,बस और लोडर में आमने सामने की टक्कर 2 की मौत 14 घायल
फिल्मी अंदाज में पिस्टल लहराना पड़ा भारी,दून पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
BJP के स्थापना दिवस पर सीएम धामी पहुंचे प्रदेश कार्यलाय फहराया झंडा