
SSP STF ने चैलेंज के रूप में लेते हुए आरोपी नागराज को तलाश कर लाए।।
उत्तराखंड STF ने धरदबोचा दस साल से फरार आरोपी नागराज।।
अपने साथी गुलाब सिंह की हत्या के आरोप में चल रहा था दस सालों से फरार।।
पिछले दस सालों से पुलिस से बच कर बदलता रहा अपना ठिकाने।।
हिमाचल प्रदेश में पहुंच कर भी STF ने जुटाई थी जानकारी।।
STF ने मैनुअल पुलिसिंग कर मुम्बई के एक होटल में काम करने का लगाया पता।।
2014 में अल्मोड़ा के लामगढ़ में हत्या करने के बाद गुलाब सिंह को कर दिया था दफन।।
हत्या के बाद से ही लगातार चल रहा था फरार।।
इन्स्पेक्टर यशपाल बिष्ट SI धर्मेंद्र रौतेला, कैलाश नयाल, वीरेंद्र नौटियाल की टीम पकड़ कर लाई।।
More Stories
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट,बार्डर पर भी बढ़ाई सुरक्षा.. DGP दीपम सेठ
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर
चारधाम यात्रा और ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP