मुस्कान बिखेतरा उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल।।
अब तक 1370 गुमशुदा लोगों को अपनों तक पहुंचाने में सफल रही पुलिस।।
465 बच्चे,391 पुरुष और 514 महिलाएं पहुंचे अपने घर।।
ADG ए पी अंशुमान ने प्रदेश भर में चल रहे ऑपेरशन स्माइल की समीक्षा बैठक।।
2015 से लगातार उत्तराखंड पुलिस चला रही ऑपरेशन स्माइल।।
ऑपरेशन स्माइल अभियान को मोनेटरिंग कर रही नोडल अधिकारी कमलेश उपाध्याय।।
वही ऑपरेशन स्माइल में बेहतर काम करने वाली टीम प्रभारियों को ADG ने किया सम्मानित।।
More Stories
पूर्व में बेची जा चुकी भूमि पर विवाद करने पहुंची 2 महिलाओं सहित 4 पर मुकदमा
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस और प्रशासन की खास तैयारियां
धारचूला में लैंडस्लाइड होने से हाइवे बाधित सड़क के दोनों तरफ फसें वाहन