देहरादून
बार कॉउंसिल उत्तराखंड के चैयरमेन बनने पर यहां भव्य स्वागत,अधिवक्ताओं के हितों में ये उठाए जाएंगे कदम

देहरादून
उत्तराखंड बार कॉउंसिल नैनीताल के चैयरमेन बने मनमोहन लाम्बा।।
अधिवक्ता मनमोहन लाम्बा के चैयरमेन बनने पर देहरादून बार में फूल मालाओं से स्वागत।।
कचहरी परिसर में स्थित बार भवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह।।
अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल सहित तमाम अधिवक्ता रहे मौजूद।।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं चैयरमेन मनमोहन लाम्बा ने अधिवक्ताओं के हित में कई कदम उठाने की कही बात।।
जल्द रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं के लिए बनाया जाएगा वाहनों पर लगने वाला नया स्टीकर।।
कैंडोलैन्स के साथ ही सप्ताह में सिर्फ 5 कार्यदिवस पर चर्चा।।




