
देहरादून
नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा बन रहे अपराधी।।
स्मैक चरस खरीदने के लिए करते है चोरी और लूटपाट।।
क्लेमेंटाऊन पुलिस ने भी पकडे ऐसे ही 2 शातिर लुटेरे।।
थाना क्षेत्र से लुटे गए 9 मोबाइल फोन आरोपियों से हुए बरामद।।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा अब तक 50 से ज्यादा मोबाइल लूट की घटनाओं को दे चुके अंजाम।।
सिर्फ नशे की लत पूरा करने के लिए आरोपी युवक मोबाइल लूट की घटनाओं को देते है अंजाम।।
क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट हो जाते थे फरार।।
SSI सोएब अली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े शातिर आरोपी युवक।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित