उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल
गदेरे में फसे सैकडों लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू

टिहरी कुमालड़ा के पास सीतापुर में बरसाती पानी के बहाव में क्षतिग्रस्त हुआ अस्थाई पुल।।
पुल क्षतिग्रस्त होने से नदी के दूसरी तरफ फसे लोग।।
फसे लोगों ने मदद के लिए पुलिस को किया फोन।।
सूचना मिलते ही रेस्कयू बचाव कार्य के लिए पहुंची SDRF की टीम।।
रोप बनाकर उफनती नदी के उस पार फसे 100 लोगों को सुरक्षित किया रेस्कयू।।
पहाड़ो पर हुई तेज बरसात के चलते अचानक नदी में बढ़ गया था पानी।।
SDRF ने उफनती नदी में कड़ी मसक्कत के बाद सकुशल किया रेस्कयू।।




