हरिद्वार
मशरूम फैक्ट्री में लोहे के एंगल गिरने से 2 महिला कर्मचारी की मौत,4 घायल

रुड़की की मशरूम फैक्ट्री में लोहे की एंगल टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा।।
हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत,चार महिला गंभीर रूप से हुई घायल।।
मृतक महिलाओं के परिजनों ने शव को कंपनी के गेट पर रख लापरवाही का लगाया आरोप।।

वही हादसे में घायल महिलाओं को इलाज के लिए भेजा गया हायर सेंटर।।
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ मंगलौर सहित स्थानीय पुलिस।।
स्थानीय लोगो ने लगाए कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप।।
रुड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के सढोली गांव का है मामला।।




