
डीएस कॉलोनी में बहे युवक का शव बरामद।।
दुधली से तकरीबन 4 किलोमीटर आगे नदी में पड़ा मिला शव।।
कल रायपुर इलाके में रह रही अपनी माँ से मिलने पहुंचा था युवक।।
अत्यधिक बरसात के चलते नाले और सड़क पर था बरसाती पानी।।
बरासती पानी के तेज बहाव में बह गया था युवक रोहित गोयल।।
पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।।
बीते रोज रायपुर थाना क्षेत्र में स्थित नाले के बहाव में बह गया था युवक।।




