
राजधानी में फिर हुआ सड़क हादसा दो युवकों की हुई मौत।।
जानाकरी के मुताबिक 19 वर्षीय चालक देवेंद्र ने मौके पर ही तोड़ा दम तो दूसरे की अस्पताल में मौत।।
जानकारी के मुताबिक रफ्तार में था ट्रैक्टर सामने से आ रही महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा।।
फुलसनी से कोटड़ा की तरफ ढाल पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर ट्रॉली।।
ट्रैक्टर मालिक की लापरवाही से बुझ गए दो घरों के चिराग त्यौहार से ठीक पहले परिवार में मातम।।
मजदूरी करने वाले अनट्रेंड युवकों से चलवा रहा था ट्रैक्टर।।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया शव।।
मरने वालों में 19 वर्षीय देवेंद्र और 16 वर्षीय आर्यन की हुई मौत।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोटड़ा के पास हुआ हादसा।।




