उत्तराखंडऊधमसिंह नगर
ANTF ने फिर बरामद की 26 लाख की स्मैक 2 ड्रग डीलर अरेस्ट

ANTF उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर,भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी।।
एएनटीएफ ने फिर किया 02 अंतरराज्यीय ड्रग–डीलरों को 260 ग्राम स्मैक के साथ किया अरेस्ट।।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की 26 लाख रुपए आंकी गई कीमत।।
नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद,पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर थे,एएनटीएफ के रडार पर।।
नशा तस्करी में दानिश और राहत खान को ANTF ने किया अरेस्ट।।
उधमसिंहनगर के पुलभट्टा थानें में नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
इस साल ANTF अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस,4 किलो 915 ग्राम अफीम और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक की जा चुकी बरामद।।
आगे भी जारी रहेगी नशे के खिलाफ जंग,ड्रग डीलरों की धरपकड़ के लिए रखी जा रही नजर… SSP STF




