देहरादून
रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता जेवरात सहित लाखों रुपए बरामद

SP सिटी ने किया रायपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा।।
26 दिसंबर की रात घर में घुस ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम।।
घर के लॉकर को तोड़ लाखों के जेवरात और 1 लाख 56 हजार की नकदी पर चोरी कर फरार।।
सीओ नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में रायपुर थाना पुलिस टीम ने किया वर्कआउट।।
घटना के खुलासे के लिए SP सिटी लगातार करती रहीं मोनिटर।।
नाबालिक सहित पकड़े गए 2 आरोपियों से शतप्रतिशत ज्वेलरी और 1 लाख 54 हजार की हुई बरामदगी।।
पड़ोस में रहने वाले राम संजय कुमार ने ही वारदात को दिया था अंजाम।।
खुलासा करने वाली रायपुर पुलिस टीम को एसएसपी की तरफ से 10 हजार का ईनामी।।




