
तीज के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने आयोजित किया गढ़वाली, कुमाऊनी ,जौनसारी गानों की धुन में रंगारंग कार्यक्रम..
श्रीमती गीता धामी बनी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की भूमिका में दिखी डॉ0 अलकनंदा अशोक..

पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मियों की मैस में जाकर किया अल्पाहार और महिला रिक्रूट आरक्षियों का बढ़ाया हौंसला..
महिला पुलिसकर्मी दिखी जोश में, पुलिस परिवार की महिलाओं ने लगाया डांस का तड़का..
फूलों की बौछार के बीच महिलाओं ने लिया झूले का आनंद..

रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन…
महिला रिक्रूट्स की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों को अतिथियों ने खूब सहारा व उनकी प्रशंसा की…





