
राजधानी में सक्रिय चोर वाहन चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम।।
रायपुर पुलिस ने धरे दो शातिर वाहन चोर।।
रायपुर इलाके से चोरी हुई मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद।।
पकड़े गए वाहन चोरी का आरोपी सादाब पूर्व में भी जा चुका है जेल।।
जबकि दूसरे आरोपी श्रेय बिष्ट के आपराधिक इतिहास के बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
वाहन चोरों की तलाश में रायपुर पुलिस ने खंगाले 3 दर्जन से ज्यादा CCTV।।
वाहन चोरी के खुलासे के लिए बनाई गई थी 2 अलग अलग टीमें।।




