
महिला सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस प्रतिबद्ध ।।
सिर्फ एक फोन कॉल और आपकी मदद को पहुंचेगी दून पुलिस।।
रायपुर के बालावाला में पति और जेठ के द्वारा महिला से मारपीट का मामला।।
कंट्रोल रूम पर आई सूचना का रायपुर पुलिस ने लिया क्विक एक्शन।।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बालावाला सुनील नेगी ने लिया एक्शन।।
शराब पीकर महिला से मारपीट करने वाले पति और जेठ को किया अरेस्ट।।
SSP अजय सिंह ने महिलाओं बेटियों से की जागरूक रहने की अपील।।
किसी भी महिलाओं युवती के सामने आए समस्या को तुरंत पुलिस से मांगे मदद।।
सभी थाना प्रभारियों को SSP ने महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहने के दिए निर्देश।।




