क्राइम
कोतवाली क्षेत्र से लापता बच्ची का शव बरामद, SSP,SP सिटी सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स

देहरादून।।
कोतवाली क्षेत्र से लापता बच्ची का शव बरामद।।
रांगड़वाला रोड पर झाड़ियों का पड़ा मिला शव।।
मौके पर पहुँचे SSP,SP सिटी सहित अन्य अधिकारी।।
झाड़ियों में पड़ा मिला शव किया बरामद।।
मौके पर बुलाई गई FSL टीम,जुटाई जा रहे साक्ष्य।।
दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका।।अधिकारी पुष्टि नही
28 जून को घर के बाहर खेलते समय साथ लगाया था व्यक्ति।।



