
देहरादून के RTO दफ्तर में सक्रिय दलालों की कलाकारी नामुमकिन को कर रहे मुमकिन।।
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर असल मालिक के नाम को बदलकर दूसरे के नाम करवाया रजिस्ट्रेशन।।
सालावाला निवासी सार्थक शर्मा के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी को कर दिया मजीद के नाम ट्रांसफर।।
परिवहन एप्प पर चेक करने पर असल मालिक को मिली जानकारी।।
सार्थक शर्मा के नाम की फर्जी आरसी,फर्जी शपथ पत्र सेल लेटर,और गुमशुदगी की FIR बना कर किया गया फर्जीवाड़ा।।
दिल्ली से चोरी हुई बुलेट को माजिद द्वारा खरीदार दिखा कर करवा दी गई ट्रांसफर।।
इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों के नाम आए सामने पुलिस जुटा रही साक्ष्य।।
फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाला आरटीओ दलाल अजय सैनी को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपी के पास से UK 07 BT 1769 की असली और नकली आरसी के साथ अन्य दस्तावेज बरामद।।
पूर्व में भी सामने आ चुके RTO में फर्जीवाड़े के कई मामलें गए ठंडे बस्ते में।।
क्या सिर्फ दलालों के दिमाग के आगे सरकारी सिस्टम हुआ फेल ?




