
अगर आप भी चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकेट बुक कर रहे तो जरा संभल कर।।
बद्री केदारनाथ सहित चारोधामो की हेली सेवा के नाम पर हो रही धोखाधड़ी।।
उत्तराखंड STF ने हाल ही में धोखाधड़ी करने वाली 12 फर्जी वेबसाइटों को करवाया बंद।।
पिछले वर्ष में भी STF ने 64 फर्जी वेबसाइटों को करवाया था बंद।।
जो चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकेट मुहैया करवाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी।।
गृह मंत्रालय के साथ मिलकर STF ने अभी तक 76 वेबसाइट को करवाया ब्लॉक।।
वही STF की चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील।।
किसी भी अंजान वेबसाइट पर जाकर न करे हेली टिकेट बुक।।
सिर्फ IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुक करें टिकेट..SSP STF




