
राजधानी की सड़कों पर नही थम रहे सड़क हादसे।।
मेहुवाला में सिटी बस ने मोटरसाइकल सवार युवक को रौंदा।।
40 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत।।
हादसे के बाद सिटी बस चालक मौके से फरार।।
आसपास मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटेलनगर पुलिस।।
सड़क पर पड़े शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्यवाही।।
पुलिस के मुताबिक सेलाकुई से काम कर घर लौट रहा था मृतक आलोक यादव।।
मृतक आलोक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना।।
वही मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार फरार सिटी बस चालक की तलाश में जुटी1 पुलिस।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहुवाला की है घटना।।




