June 25, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

घर से नाबालिक का हुआ अपहरण 13 लाख की माँगी गई फिरौती,तलाश में जुटी पुलिस की 5 टीमें

देहरादून।।
नाबालिग का अपहरण 13 लाख की माँगी फिरौती।।

घर से खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया था साथ।।

काफी देर के बाद भी वापस न आने पर पिता ने किया फोन तो माँगी फिरौती।।

पीड़ित परिजनों ने ऋषिकेश पुलिस को दी मामलें की जानकारी।।

पीड़ित परिजनों के मुताबिक बच्चे को छोड़ने की एवज में 13 लाख फिरौती की कर रहा माँग।।

उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर तत्काल गठित 5 टीमों को किया रवाना।।

अपहरणकर्ता भोला बिहार चम्पारन का है रहने वाला।।

कुछ महीने पहले अपहरण बच्चे के घर में किया था राज मिस्त्री का काम।।

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।