September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

अपार्टमेंट में पुलिस की छापेमारी, ऑनलाइन चल रहे देह व्यापार का किया खुलासा 7 महिलाओं सहित 13 अरेस्ट

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
पटेलनगर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा।।

देवऋषि एन्क्लेव के अपार्टमेंट चल रहा था जिस्मफिरोशी का काम।।

पटेलनगर पुलिस ने छापेमारी कर 7 महिलाओं सहित 13 लोगों को किया अरेस्ट।।

अपार्टमेंट से देह व्यापार में इस्तेमाल कार सहित 17 फोन 13 ATM कार्ड बरामद।।

देह व्यापार के लिए दिल्ली,कलकत्ता,पश्चिम बंगाल नेपाल से बुलाई जाती थी युवतियां।।

एस्कॉर्ट के नाम से ऑनलाइन होती थी युवतियों की बुकिंग।।

देहरादून मसूरी ऋषिकेष के साथ ही पर्यटक स्थलों पर ऑनलाइन बुकिंग पर भेजी जाती थी युवतियां।।

पुलिस के मुताबिक व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी लड़कियों की तस्वीरें।।

अभिषेक कुशवाहा है देह व्यापार चलवाने का मुख्य लीडर।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के देवऋषि एन्क्लेव के मितान्स अपार्टमेंट का है मामला।।