
देहरादून।।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल का दिखने लगा असर।।
बरसाती मौसम के चलते कई इलाकों में बिजली गुल।।
बिजली दफ्तरों में आ रही शिकायतों के बाद भी नही पहुँचे कर्मी।।
शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह आए फॉल्ट।।
घरों में बिजली सेवा हुई ठप,आम जनता परेशान।।
बिजली विभाग संविदा कर्मियों से चला रहा वैकल्पिक व्यवस्था।।
बीते रोज शासन स्तर पर हुई वार्ता भी रही विफल।।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक जब तक माँगे नही होंगी पूरी हड़ताल रहेगी जारी।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान