January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

बरतें सावधानी-दून ऋषिकेष मार्ग पर स्थित सालों पुराना पुल हुआ ध्वस्त,कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून।।

रिपोर्ट-सागर चानना

पहाड़ों पर हो रही बरसात का मैदानी इलाकों पर असर।।

लगातार हो रही बरसात के चलते नदियों ने लिया रुद्र रूप।।

कही घरों में घुस रहा बरसाती पानी तो कही सड़कें और पुल हुए ध्वस्त।।

देहरादून से ऋषिकेष जाने वाला सालों पुराना बना पुल भी हुआ ध्वस्त।।

पुल पर चलते वाहनों को भी हुआ नुक्सान गाड़ियों में सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान।।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेष जाने आने वाले लोग न करें इस रुट का इस्तेमाल।।

पुलिस प्रशासन ने भी एंट्री एग्जिट पर लगा दी बेरिकेटिंग।।

बरसाती मौसम में सफर करते वख्त रहे सावधान।।