देहरादून।।
रिपोर्ट-सागर चानना
पहाड़ों पर हो रही बरसात का मैदानी इलाकों पर असर।।
लगातार हो रही बरसात के चलते नदियों ने लिया रुद्र रूप।।
कही घरों में घुस रहा बरसाती पानी तो कही सड़कें और पुल हुए ध्वस्त।।
देहरादून से ऋषिकेष जाने वाला सालों पुराना बना पुल भी हुआ ध्वस्त।।
पुल पर चलते वाहनों को भी हुआ नुक्सान गाड़ियों में सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान।।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेष जाने आने वाले लोग न करें इस रुट का इस्तेमाल।।
पुलिस प्रशासन ने भी एंट्री एग्जिट पर लगा दी बेरिकेटिंग।।
बरसाती मौसम में सफर करते वख्त रहे सावधान।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां