देहरादून।।
रिपोर्ट-सागर चानना
पहाड़ों पर हो रही बरसात का मैदानी इलाकों पर असर।।
लगातार हो रही बरसात के चलते नदियों ने लिया रुद्र रूप।।
कही घरों में घुस रहा बरसाती पानी तो कही सड़कें और पुल हुए ध्वस्त।।
देहरादून से ऋषिकेष जाने वाला सालों पुराना बना पुल भी हुआ ध्वस्त।।
पुल पर चलते वाहनों को भी हुआ नुक्सान गाड़ियों में सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान।।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और ऋषिकेष जाने आने वाले लोग न करें इस रुट का इस्तेमाल।।
पुलिस प्रशासन ने भी एंट्री एग्जिट पर लगा दी बेरिकेटिंग।।
बरसाती मौसम में सफर करते वख्त रहे सावधान।।
More Stories
महिला मित्र को लेकर हुए हत्याकांड का UDN पुलिस ने किया खुलासा
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट