
सहस्रधारा में भारी बारिश का कहर,नदियों में जल स्तर बढ़ने से खेरी गाँव में कई मीटर सड़क बहा ले गई नदी कुछ वाहनों के भी बहने की खबर … पिछले 48 घंटो से हो रही बारीश दून में भी तबाही मचा रही है तो वही भारी बारिश के चलते मालदेवता – सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया है। यह घटना खेरी गांव की बताई जा रही है…अब तक दो वाहनों के भी बहने की सूचना मिल रही है जबकि सूचना मिलते ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF