September 23, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

48 घंटो से हो रही बरसात का दिख रहा असर,खेरी गाँव के पास बही कई मीटर सड़क… देखें वीडियो

Advertisements
Ad 3

सहस्रधारा में भारी बारिश का कहर,नदियों में जल स्तर बढ़ने से खेरी गाँव में कई मीटर सड़क बहा ले गई नदी कुछ वाहनों के भी बहने की खबर … पिछले 48 घंटो से हो रही बारीश दून में भी तबाही मचा रही है तो वही भारी बारिश के चलते मालदेवता – सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया है। यह घटना खेरी गांव की बताई जा रही है…अब तक दो वाहनों के भी बहने की सूचना मिल रही है जबकि सूचना मिलते ही रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

मालदेवता सहस्त्रधारा मार्ग