
उत्तरकाशी।।
मोरी के पिताड़ी से जानवरों को चराने गए ग्रामीण की हुई थी मौत।।
मौत की सूचना मिलते ही रेस्क़यू के लिए रवाना हुए थे ग्रामीणों के साथ SDRF की टीम।।
मृतक का शव लेकर लौट रही SDRF की टीम साथ मे ग्रामीण।।
साथ मे गए सभी ग्रामीण भी सुरक्षित।। DIG SDRF
गाँव से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र की घटना।।
रेस्क़यू के दौरान कई जगह नही हो सका SDRF से संपर्क।।
जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी की मिली अपडेट लोकेशन।।
SDRF की टीम सभी को सुरक्षित लेकर जल्द पहुंचेंगी जिला मुख्यालय।।
उत्तराखंड में अफात की बारिश….
लगातार हो रही बरसात उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए अफात साबित हो रही है जिसके चलते
ही पिथौरागढ़ धारचूला के जुम्मा गांव में आई आपदा के मामले में अभी तक 5 शव को बरामद कर लिया गया है । जबकि 2 शव की तलाश जारी है डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि 7 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है उनका कहना है कि एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को चलाया जा रहा है । उनका कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। तो वही चमोली जिले के एक गांव में रात के वख्त अचानक पत्थर गिरने की वजह से कुछ लोग एक गुफा में जाकर छिप गए थे । डीआईजी एसडीआरएफ का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ के जवानों की मदद से उनको वापस भेजा जा चुका है फिलहाल अब पत्थर नही गिर रहे है तो वही उत्तरकाशी के मोरी जिले में एक पशुपालक की मृत्यु के बाद 15 से 20 ग्रामीण शव लेने निकले थे लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उनसे संपर्क टूट लगा था हालांकि अधिकारियों की माने तो सभी लोग सुरक्षित हैं जब हमारी बात हुई थी तब जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूरी पर थे उम्मीद की जा रही है कि सभी लोग कुछ ही घण्टों में सुरक्षित वापस आ जाएंगे ।
More Stories
मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगों की मौत 1 घायल
सिलक्यारा टनल के पास बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए सीएम धामी