देहरादून।।
बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए JCCT की एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस।।
साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिहाज से रही महत्वपूर्ण JCCT की बैठक।।
DGP अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई कॉन्फ्रेंस में संगठित साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर किया गया मंथन।।
देश भर को अलग अलग साइबर जोन में किया गया विभाजित उत्तराखंड नॉर्थ जोन में।।
बैठक में नॉर्थ जोन के अधिकारी सदस्यों सहित IB,ED,CBI,DOT,RBI,ROC,RCS,पेमेंट गेटवे के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद।।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर
अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल