
देहरादून।।
बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए JCCT की एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस।।
साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिहाज से रही महत्वपूर्ण JCCT की बैठक।।
DGP अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई कॉन्फ्रेंस में संगठित साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर किया गया मंथन।।
देश भर को अलग अलग साइबर जोन में किया गया विभाजित उत्तराखंड नॉर्थ जोन में।।
बैठक में नॉर्थ जोन के अधिकारी सदस्यों सहित IB,ED,CBI,DOT,RBI,ROC,RCS,पेमेंट गेटवे के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट
प्रेमनगर डकैती कांड पर DGP दीपम सेठ सख्त, तीनों पुलिस कर्मियों को किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश