देहरादून।।
दून पुलिस ने महज 14 घंटे में किया चोरी का खुलासा।।
बीते रोज नेहरू कॉलोनी थानें के दौडवाला में हुई थी लाखों की चोरी।।
घर मे ही मजदूरी का काम करने वाले ने लाखों की ज्वेलरी पर किया था हाँथ साफ।।
पीड़ित तेजराम सेमवाल द्वारा कल नेहरू कॉलोनी पुलिस को तत्काल दी गई थी सूचना।।
सूचना मिलते ही पुलिस ने खंगाले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे।।
घर में काम करने वाले मजदूरों से भी की गई गहनता से पूछताछ।।
सटीक सूचना तंत्र लगा कर आरोपी शादाब को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपी शादाब के पास से शत प्रतिशत चोरी हुई ज्वेलरी बरामद।।
आरोपी शादाब दौडवाला में चलाता है वेल्डिंग की दुकान।।
पुलिस पूछताछ के मुताबिक घर मे कोई न देख चोरी की घटना को दिया था अंजाम।।
उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने किया चोरी का खुलासा।।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल SSI शिव मोहन,चौकी प्रभारी जैनेंद्र राणा,ASI डालेंडर चौधरी कॉन्स्टेबल आशीष राठी,चंद्रमोहन,विजय।।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस की 25 वी वर्षगांठ पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन
ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत,गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रख लगाया जाम
मुख्यमंत्री आवास बना आध्यात्मिक केंद्र, सीएम धामी को मिला संत समाज का आशीर्वाद