
देहरादून।।
दून पुलिस की सतर्कता से पकड़े जा रहे बदमाश।।
बीते तीन दिनों में हुए सभी अपराधों को चंद घंटों में खुलासा।।
SSP,SP के नेतृत्व में सिटी पुलिस का शानदार वर्कआउट।।
रायपुर पुलिस ने भी धरदबोचे शातिर चोर।।
नथुवाला स्थित दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा।।
चोरी हुए माल की शत प्रतिशत की गई बरामदगी।।
चोरी करने वाले आरोपी कलीम, मुनाजिर को बालावाला चौकी प्रभारी ने किया अरेस्ट।।
दोनों चोरों से शत प्रतिशत चोरी का माल बरामद।।
बीते रोज पीड़ित मुकेश डंगवाल ने दी थी चोरी की सूचना।।
चंद घंटों में चोरी के खुलासे से स्थानीय लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा।।
रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला चौकी क्षेत्र का है मामला।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान