October 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस की सतर्कता से आम जनता में बदलती खाकी की तस्वीर,चंद घंटों में यहाँ भी धरदबोचे चोर

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
दून पुलिस की सतर्कता से पकड़े जा रहे बदमाश।।

बीते तीन दिनों में हुए सभी अपराधों को चंद घंटों में खुलासा।।

SSP,SP के नेतृत्व में सिटी पुलिस का शानदार वर्कआउट।।

रायपुर पुलिस ने भी धरदबोचे शातिर चोर।।

नथुवाला स्थित दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा।।

चोरी हुए माल की शत प्रतिशत की गई बरामदगी।।

चोरी करने वाले आरोपी कलीम, मुनाजिर को बालावाला चौकी प्रभारी ने किया अरेस्ट।।

दोनों चोरों से शत प्रतिशत चोरी का माल बरामद।।

बीते रोज पीड़ित मुकेश डंगवाल ने दी थी चोरी की सूचना।।

चंद घंटों में चोरी के खुलासे से स्थानीय लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा।।

रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला चौकी क्षेत्र का है मामला।।