September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पूर्व की घटनाओं से पुलिस प्रशासन ने लिया सबक,ट्रैकिंग पर आने वाले ट्रैकर्स के लिए बनेगी SOP..DIG

देहरादून।।
उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर आने वालों के लिए बनाई जाएगी SOP ।।

ट्रैकिंग पर आने वाले ट्रैकरों को देनी होगी पुलिस प्रशासन को सूचना।।DIG

पूर्व में हुई घटनाओं से पुलिस प्रशासन ले रहा सबक।।

बिना सूचना के ट्रैकिंग पर जाने के बाद हादसों की नही मिल पाती जानकारी।।

DIG गढ़वाल के एस नगन्याल ने SP उत्तरकाशी से माँगी मामलें में विस्तृत रिपोर्ट।।

ट्रैकिंग पर जाने वाले ट्रैकर्स के लिए जल्द बनाई जाएगी नई एसओपी।।

सीमावर्ती इलाकों में संपर्क बढ़ाने के लिए सैटेलाइट फोन की भी बढ़ाई जाएगी उपलब्धता।।

ताकि विषम परिस्थितियों में तत्काल सूचनाओं का किया जा सके आदान प्रदान।।DIG गढ़वाल