देहरादून।।
मेहुवाला स्थित डेरी में पटेलनगर पुलिस और काऊ स्क्वाड की छापेमारी।।
छापेमारी के दौरान मौके से तकरीबन 5 क्विंटल से ज्यादा गौमांस बरामद।।
गौमांस की कटाई और तस्करी करने वाले 8 लोग हिरासत में की जा रही पूछताछ।।
पुलिस द्वारा चिकित्सक से करवाई जा रही बरामद मांस की जांच।।
दूध डेरी की आड़ में की जा रही थी गौमांस की तस्करी।।
शहर में कहा कहा होती थी गौमांश कि सप्लाई इस बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहुवाला में चल रही थी गौमांस की तस्करी।।
More Stories
पेरोल पर बाहर आने के बाद 2 साल से फरार हत्यारोपी को दून SOG ने दिल्ली से किया अरेस्ट
सांख्य योग फाउंडेशन न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान के तहत 37 हजार युवाओं को दिला चुके शपथ
वाइट कालर क्रिमिनल्स के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही