June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

काऊ स्क्वाड और पुलिस की संयुक्त छापेमारी,डेरी की आड़ में चल रही थी गौमाँस तस्करी

देहरादून।।

मेहुवाला स्थित डेरी में पटेलनगर पुलिस और काऊ स्क्वाड की छापेमारी।।

छापेमारी के दौरान मौके से तकरीबन 5 क्विंटल से ज्यादा गौमांस बरामद।।

गौमांस की कटाई और तस्करी करने वाले 8 लोग हिरासत में की जा रही पूछताछ।।

पुलिस द्वारा चिकित्सक से करवाई जा रही बरामद मांस की जांच।।

दूध डेरी की आड़ में की जा रही थी गौमांस की तस्करी।।

शहर में कहा कहा होती थी गौमांश कि सप्लाई इस बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहुवाला में चल रही थी गौमांस की तस्करी।।