October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

इस रेलवे स्टेशन में 4 आतंकियों की घुसपैठ की सूचना,GRP,ATS और पुलिस ने संभाला मोर्चा..

देहरादून।।

दून रेलवे स्टेशन में 4 आतंकियों की घुसपैठ को लेकर मॉकड्रिल।।

दो आतंकी उज्जैन एक्सप्रेस में छिपे तो 2 ने वेटिंग रूम में यात्रियों को बनाया बंधक।।

सूचना मिलते ही मौके पर सबसे पहले GRP पुलिस ने संभाला मोर्चा।।

आतंकियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर ATS की 2 टीमों ने ली पोजिशन ।।

रेलवे स्टेशन को ATS और पुलिस ने बनाया छावनी।।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर आतंकी घटना को लेकर मॉकड्रिल।।

ATS सहित भारी पुलिस बल हाईटेक हथियारों के साथ तैनात।।

ATS,GRP और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौजूद।।

रेलवे स्टेशन पर आतंकी घटनाओं को लेकर किया जा रहा रियलिटी मॉकड्रिल।।

आतंकी घटना को लेकर रेस्क़यू के लिए SDRF,मेडिकल,फायर सहित प्रशासन की टीमें भी मौजूद।।