

देहरादून।।
दून रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे।।
व्यवस्थाओं के पेंच में फंसी रेलवे की सुरक्षा।।
दून स्टेशन पर लगे 15 CCTV, 9 कैमरे नही कर रहे काम।।
जानकारी के मुताबिक कई महीनों से CCTV पड़े खराब।।सूत्र
RPF इंस्पेक्टर के मुताबिक उनकी तैनाती से पहले से ही खराब पड़े सीसीटीवी।।
जीआरपी थाना पुलिस ने भी संबंधित अधिकारियों को भेजा पत्र।।
SP जीआरपी के मुताबिक स्टेशन पर चल रहा अपग्रेड का कार्य जल्द चालू हालत में होंगे सीसीटीवी।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ