देहरादून।।
कारगर साबित हुआ यातायात पुलिस का ट्रैफिक प्लान।।
धनतेरस पर बेहतर दिखी राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था।।
त्यौहार के चलते बाजारों में रही भीड़ बावजूद स्मूथ चलता रहा यातायात।।
DIG मुख्तार मोहसिन सहित जिले के अधिकारी भी सड़कों पर आए नजर।।
कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी यातायात संभालने के लिए उतारा फील्ड में।।
ट्रैफिक पुलिस ने पिछले वर्षों के ट्रैफिक प्लान का भी किया था अध्यन।।
वर्तमान में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य को देखते हुए बनाया गया था ट्रैफिक प्लान।।
प्रमुख मार्गों पर कुल 8 ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गई थी तैनाती।।
सिटी क्षेत्र में लगातार क्रेनों का होता रहा मूवमेंट।।
नो पार्किंग,पार्किंग स्थलों की जानकारी देने के लिए फ्लेक्स बोर्ड की ली मदद।।
साथ ही जगह जगह करवाया जाता रहा प्रचार प्रसार, गलत जगह पार्किंग न करने की भी अपील।।
More Stories
SSP देहरादून की पहल त्योहार के कुछ पल सीनियर सिटिजंस के संग,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
केदारनाथ सीट पर भाजपा ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बना बढ़ाया महिलाओं का सम्मान
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन भी निभा रही अहम भूमिका