देहरादून।।
प्रेमनगर पुलिस ने धरदबोचे मोटरसाइकल चोर।।
जीजा साले मिलकर करते थे मोटरसाइकलें चोरी।।
चौकी प्रभारी दीपक धारीवाल ने चोरों की तलाश में खंगाले तमाम CCTV।।
CCTV से ही मिला मोटरसाइकल चोरी करने वाले जीजा साले का सुराग।।
विज्ञान भवन के पास छिपाई गई थी चोरी की मोटरसाइकलें।।
पकड़े गए चोरों से पुलिस ने बरामद की तीन मोटरसाइकलें।।
उस्मान हरिद्वार और साकिब सहारनपुर का है रहने वाला।।
झाझरा इलाके में रह कर करते थे पुताई का काम।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र से बीते दिनों चोरी हुई थी मोटरसाइकलें।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया